[email protected] , 9627650354

Exampre.in

Being Ignorant is Not so Much a Shame, as Being Unwilling To Learn.

TEHARI GARHWAL (टिहरी गढ़वाल)

टिहरी गडवाल उत्तराखंड राज्य का एक पहाड़ी जिला है जिसको 1 अगस्त 1949 को टिहरी रियासत का भारत में विलय हुआ ! इसका क्षेत्रफल 3642 वर्गकिमी है भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर स्थित टिहरी नगर ,जो अब डैम में विलय हो चूका है इसकी स्थापना 1815 ई0 में गडवाल नरेश सुदर्शन शाह ने अपनी राजधानी के रूप में की थी

Tehari_map

विकासखंड (Block's)


वर्तमान में जिला टिहरी गडवाल में 9 विकासखंड हैं फटकोट (नरेन्द्रनगर) , चम्बा , जौनपुर , थौलधार ,प्रतापनगर , जखानिधार , हिन्डोलाखाल (देवप्रयाग),कीर्तिनगर , भिलंगना

तहसील (Tehsil's)


वर्तमान में जिला टिहरी गडवाल में तहसील- 12, उपतहसील-2 हैं देवप्रयाग ,धनोल्टी , घंशाली , जखानिधार , नरेन्द्रनगर , प्रतापनगर , टिहरी , गाजा , पाव की देवी , कंडीसौर , नैनबाग , मदननेगी , बालगंगा , कीर्तिनगर..

विधानसभा सीट (Legislative Assambly Seat's)


जिला टिहरी गडवाल के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट है - टिहरी ,देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, प्रतापनगर, धनोल्टी , धंनसाली (SC)


नगरपालिका परिषद् (Nagar Palika Parisad)


जिला टिहरी गडवाल के अंतर्गत 6 नगरपालिका परिषद् है - टिहरी , नरेन्द्रनगर ,चम्बा ,देवप्रयाग,मुनि की रेती


नगर पंचायत (Nagar Panchayat)


जिला टिहरी गडवाल के अंतर्गत 5 नगर पंचायत है - घंशाली ,कीर्तिनगर ,गाजा, लम्बगाँव ,चमियाला


जिला पंचायत( Zila Panchayat)


जिला टिहरी गडवाल के अंतर्गत 1 जिला पंचायत है - टिहरी जिला पंचायत


क्षेत्र पंचायत( Xshetra Panchayat)


जिला टिहरी गडवाल के अंतर्गत 9 क्षेत्र पंचायत है - 9 विकासखंड में क्षेत्र पंचायते है


ग्राम पंचायत( Gram Panchayat)


जिला टिहरी गडवाल के अंतर्गत 1037 ग्राम पंचायत है जिसमे प्रत्येक विकासखंड में भिलंगना (186) , चम्बा (104) ,देवप्रयाग (116) ,जखानिधार(91) ,जौनपुर(146) , कीर्तिनगर (84) ,नरेन्द्रनगर(117) ,प्रतापनगर(100) ,थौलधार (93) ग्राम पंचायते हैं !


टिहरी गडवाल में स्थित शिक्षण संस्थान/अन्य


संस्थान का नाम स्थापना स्थिति अन्य
पं0 दीन दयाल उपाध्याय उत्तराखंड वि0 वि0 2010 टिहरी इसका नाम 2012 में देव सुमन वि0 वि0 कर दिया गया !
राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी नरेन्द्रनगर (टिहरी) यह राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी है
राजीव गाँधी साहसिक खेल प्रशिक्षण अकादमी टिहरी यह अभी निर्माणाधीन है
भुग्नेश्वरी महिला आश्रम अजणीसैण (टिहरी) यह टिहरी में स्थित है

टिहरी गडवाल में स्थित मंदिर /पर्यटन स्थान और लगने वाले मेले


पर्यटन स्थान का नाम स्थिति प्रसिद्ध
देवप्रयाग (इंद्रप्रयाग) टिहरी गडवाल यह पञ्च प्रयागों में से एक है यहाँ भागीरथी(सास) और अलकनंदा(बहु) नदियों का संगम है देवप्रयाग में ही भगवान विष्णु ने "राजा बलि" से तीन पग धरती दान में मागी गयी थी
चन्द्रबदनी टिहरी गडवाल चन्द्रबदनी मंदिर "चन्द्रकुट पर्वत "पर स्थित है यहाँ मेला लगता है
सुरकुंडा देवी टिहरी गडवाल सुरकुंडा देवी धनोल्टी से 8 किमी0 दूरी पर स्थित है
नागटिब्बा टिहरी गडवाल यह समुद्र ताल से 3048 मी0 पर स्थित है
नरेन्द्रनगर टिहरी गडवाल सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान है
बूडाकेदार टिहरी गडवाल यह भगवान केदारनाथ का प्राचीन एवं भव्य मंदिर है
चम्बा टिहरी गडवाल यह भागीरथी घाटी के मनोरम दृश्यों को प्रस्तुत करता है
विश्वनाथ गुफा टिहरी गडवाल यह आदि शंकराचार्य की तपस्थली है
कुस्नापूरी मेला टिहरी गडवाल यह मेला टिहरी में लगता है
विकास मेला टिहरी गडवाल यह मेला टिहरी में लगता है
रणभूत कौथीग मेला टिहरी गडवाल यह मेला टिहरी में लगता है

टिहरी गडवाल में स्थित तालाब, बाध,नदी ,ग्लेशियर


तालाब, बाध,नदी,ग्लेशियर प्रसिद्ध
खतलिंग ग्लेशियर यह ग्लेशियर टिहरी गडवाल में स्थित है यह भिलंगना नदी का उद्गम स्थान है
कैम्पटी फाल यह मसूरी से 15 किमी0 दूर यमुनोत्री मार्ग पर स्थित है

Last Update on: 31 Agu 2020