[email protected] , 9627650354

Exampre.in

Being Ignorant is Not so Much a Shame, as Being Unwilling To Learn.

ALMORA (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य का एक पहाड़ी जिला है अल्मोड़ा की स्थापना राजा बालो कल्याण चंद(III) ने 1558 ई0 में की थी ! जिसको सन 1892 को जिला बनाया गया था ! इसका क्षेत्रफल 3144 वर्गकिमी है जिसमे 1577 वर्गकिमी क्षेत्रफल में वन हैं ! अल्मोड़ा चंद वंसी राजाओं की राजधानी थी ! मान्यता है की चंद राजवंश के राजा कल्याण चंद ने 1563 ई में इस नगर को बसाया था ! इससे पहले चंद राजवंश की राजधानी चम्पावत थी ! उन्होंने चम्पावत से राजधानी बदल कर आलमनगर(अल्मोड़ा) कर दी थी!

almora_map

अल्मोड़ा स्कन्दपुराण के मानशखंड में कहा गया है की कोशिका (कोशी) और शाल्मली (सुयाल ) नदियों के बीच स्थित है ! यहाँ 14 वी सदी में कत्यूरी राजा भीम चंद द्वारा बनाया गया खगमरा किला था ! सन 1563 से 1790 तक यह भागोलिक व एतिहासिक दृष्टि से अग्रणीय रहा ! 1790 ई0 में गोरखाओ ने आक्रमण कर दिया ! सन 1801 ई0 में काशीपुर ब्रिटिश राज के अंतर्गत आ गया था ! सन 1814 ई0 में आंग्ल गोरखा युद्ध होने के बाद ब्रिटिश सेना ने काशीपुर में अपना डेरा दल दिया था ! इसके पश्चयात 11 फरवरी 1815 ई0 को कर्नल गार्डनर के नेतृत्व में सेना काशीपुर से कटारमल को रवाना हुई ! आगे चलकर ये सेना कर्नल निकोलस की टुकड़ी से जुड़ गयी था !25 अप्रैल 1815 को अल्मोड़ा पर आक्रमण कर के उस पर कब्ज़ा कर लिया ! इस युद्ध में गोरखा कमांडर हस्तिदल और जयराखा वीरगति को प्राप्त हुए ! 1816 ई0 में अग्रेजो ने एस क्षेत्र पर अपना कब्ज़ा कर लिया !

विकासखंड(Block's)


वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में 11 विकासखंड हैं भेसियाछाना , भिकियासैन,चोखुटिया,द्वाराहाट,धोलादेवी ,हवालबाग ,लमगडा ,सल्ट , स्याल्दे, ताकुला ,ताड़ीखेत

तहसील (Tehsil's)


वर्तमान में जिला अल्मोड़ा में अल्मोड़ा- 11,उपतहसील-3 हैं भनोली, भिकियासैन, अल्मोड़ा, चोखुटिया, द्वाराहट, जैती, रानीखेत,सल्ट,सोमेश्वर,स्याल्दे,बग्वालीपोखर, लमगडा(sub),जालली(sub),मछोड़(sub)


विधानसभा सीट (Legislative Assambly Seat's)


जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट है - द्वाराहाट , सल्ट ,रानीखेत ,अल्मोड़ा ,जागेश्वर ,सोमेश्वर (SC)


नगरपालिका परिषद् (Nagar Palika Parisad)


जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत 2 नगरपालिका परिषद् है - अल्मोड़ा नगरपालिका परिषद्( 1864 ई0 में स्थापित) , रानीखेत नगरपालिका परिषद् चिलयानोला

नगर पंचायत (Nagar Panchayat)


जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत 4 नगर पंचायत है - द्वाराहाट ,भिकियासैन,चोखुटिया,भतरोजखान (अभी गठन नही हुआ है )


छावनी परिषद् (Cantoment Board)


जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत 1 छावनी परिषद् है - रानीखेत छावनी परिषद्


जिला पंचायत( Zila Panchayat)


जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत 1 जिला पंचायत है - अल्मोड़ा जिला पंचायत


क्षेत्र पंचायत( Xshetra Panchayat)


जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत 11 क्षेत्र पंचायत है - 11 विकासखंड में क्षेत्र पंचायते है


ग्राम पंचायत( Gram Panchayat)


जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत 1162 ग्राम पंचायत है जिसमे प्रत्येक विकासखंड में भेसियाछाना (53) , भिकियासैन (99) ,चोखुटिया (97) ,द्वाराहाट (122) ,धोलादेवी (110) ,हवालबाग (127) ,लमगडा (103) ,सल्ट (138) , स्याल्दे (94) , ताकुला(89) ,ताड़ीखेत (130) ग्राम पंचायते हैं !


अल्मोड़ा में स्थित शिक्षण संस्थान/अन्य


संस्थान का नाम स्थापना स्थिति अन्य
विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसनधान संस्थान 1924 अल्मोड़ा इसकी स्थापना डा. बोसी सेन ने की थी
गोविन्दबल्लभ पन्त हिमालयन पर्यावरण विकास संस्थान 1979 कोसी(अल्मोड़ा) सुमित्रानंदन पन्त के आवास (कोसानी) को और खुट(अल्मोड़ा) गोविन्दबल्लभ पन्त के आवास को संग्राहलय से जोड़ा गया हैं !
उदय शंकर नाट्य आकादमी 2003 फलसीमा(अल्मोड़ा) संगीत के लिए प्रसिद्ध इसका नाम न्रत्य सम्राट उदय शंकर के नाम पर रखा
राजकीय होटल मंज़ेमेंट संस्थान अल्मोड़ा
उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय 2016 पांडेखोला(अल्मोड़ा) देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय के बाद उत्तराखंड का "दूसरा आवासीय विश्वविद्यालय" है!
सोवन सिंह जीना परिसर कुमाऊ विश्वविद्यालय अल्मोड़ा
कुमाऊ इजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट (अल्मोड़ा) रीजनल इजीनियरिंग कालेज का दर्जा प्राप्त है !
लोक कला संस्थान अल्मोड़ा राज्य में लोक कला के विकास के लिए इसकी स्थापना की गयी!
भारतखंडे संगीत संस्थान अल्मोड़ा संगीत शिक्षा के लिए देहरादून,पोड़ी,अल्मोड़ा इसकी स्थापना की गयी !
उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड अल्मोड़ा चाय की उन्नत किस्म को विकसित करने के लिए स्थापित किया गया!
इंडियन मेडिसन फार्मास्टूटिकल लि0 मोहान (अल्मोड़ा)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद फॉर ड्रग रिसर्च ताड़ीखेत (अल्मोड़ा)
कोआपरेटीव ड्रग फेक्टरी रानीखेत (अल्मोड़ा)
रक्षा कृषि शोध सस्थान अल्मोड़ा
उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकास निगम अल्मोड़ा
उत्तराखण्ड सेवा निधि एवं पर्यावरण शिक्षा संस्थान अल्मोड़ा
मैग्नेसाइट फक्ट्री झिरोली (अल्मोड़ा)
कुमाऊँ रेजिमेंट मई 1948 अल्मोड़ा कुमाऊँ रेजिमेंटकी स्थापना अक्टूबर 1945 को आगरा में की गयी !

अल्मोड़ा में स्थित मंदिर /पर्यटन स्थान और लगने वाले मेले


पर्यटन स्थान का नाम स्थिति प्रसिद्ध
चितई गोलू मंदिर अल्मोड़ा न्याय का द्वार भी कहते है!
द्वाराहट मंदिर समूह द्वाराहाट(अल्मोड़ा) यहाँ 30 मंदिरों का समूह है इसे हिमालय की द्वारिका भी कहते है! यह कत्यू राजाओ की कला प्रेमी का प्रतीक है ! यहाँ सबसे बड़ा मंदिर "गुजरदेव का मंदिर " हैं!
जागेश्वर मंदिर समूह अल्मोड़ा यहाँ 124 छोटे बड़े मंदिरों का समूह है ! यह जटागंगा नदी के किनारे बसा है इसका निर्माण कत्यूर राजा शालिवाहन देव ने 8वी सदी में कराया !इसके अन्दर राजा दीपचंद की मूर्ति है ! यहाँ "श्रावणी मेला " लगता है
कटारमल सूर्य मंदिर कोसी(अल्मोड़ा) इसका निर्माण कत्यूर राजा कटारमल ने 9-10वी सदी में कराया !
नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा कमिश्नर ट्रेल नंदा प्रतिमाओ को पर्वतेश्वर मंदिर में रखने के पश्च्यात यह नंदा देवी मंदिर कहलाया गया ! प्रतिवर्ष भाद्रपद की अस्टमी को मेला लगता है!
गणनाथ ताकुला (अल्मोड़ा) यहाँ प्राकृतिक गुफा है !इसकी छोटी पर मल्लिका देवी मंदिर है !
दूनागिरी मंदिर द्वाराहाट(अल्मोड़ा) पुराणों के अनुसार दूनागिरी ही "द्रोणाचल पर्वत "है यह मंदिर "वैषणवी शक्ति पीठ " है इस मंदिर की स्थापना सन 1183 में हुई थी !
विमाडेश्वर मंदिर द्वाराहाट(अल्मोड़ा) स्थानीय लोग इसे "उत्तर का काशी" भी कहते है ! विषुवत संक्रांति पर यहाँ स्याल्दे बिखोती का मेला लगता हैं !
रानीखेत हिल स्टेशन रानीखेत (अल्मोड़ा) चंद राजा की रानी "जियारानी " के नाम पर इसका नाम रानीखेत पड़ा ! आधुनिक रानीखेत की स्थापना 1869 में हुई! यहाँ कुमाऊ रेजीमेंट का मुख्यालय है यहाँ के प्रमुख स्थल मंकामेश्वर मंदिर , झूला देवी मंदिर ,चोबटिया , कालिका मंदिर ,गाँधी कुटी (ताड़ीखेत) , शीतलाखेत ,नागदेव ताल ,मनीला, घोडाखाल ,हैं
रामशिला मंदिर अल्मोड़ा 1588 में इसका निर्माण "राजा रूपचंद " ने कराया !
वीरणेश्वर मंदिर अल्मोड़ा 730-48 ई0 के मध्य में इसका निर्माण "राजा कल्याणचंद " ने कराया !
गोलू मंदिर घोडाखाल (अल्मोड़ा) इसका निर्माण "राजा लक्षमी चंद " ने कराया !
लखु गुफा बडेछिना (अल्मोड़ा) 1963 ई0 में इसकी खोज की गयी ! यहाँ मानव था पशुओ के चित्र मिलते है !
कसार देवी अल्मोड़ा 14 नृत्यकों का सुंदर चित्रण है! यह पर्वत पर है!
सिमतोला इको पार्क अल्मोड़ा यह पार्क अल्मोड़ा -बागेश्वर मार्ग पर स्थित है
सोमनाथ मेला रानीखेत(अल्मोड़ा) इस मेले पशुओ का क्रय- विक्रय होता है
गणनाथ मेला ताकुला (अल्मोड़ा) यहाँ कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है
स्याल्दे बिखोती मेला द्वाराहाट (अल्मोड़ा) बैसाखी के प्रथम दिन एवं रात मेला लगता है

अल्मोड़ा में स्थित वन्य जीव अभयारण्य/पार्क


वन्य जीव अभयारण्य/पार्क का नाम स्थिति प्रसिद्ध
बिनसर वन्य जीव अभयारण्य अल्मोड़ा( 1988) यहाँ मुख्य रूप से तेंदुआ,भालू ,मोनाल मिलते है !

अल्मोड़ा में स्थित तालाब, बाध,नदी


तालाब, बाध,नदी प्रसिद्ध
तड़ागताल चोखुटिया में स्थित है

अल्मोड़ा में होने वाले प्रमुख आन्दोलन /घटनाएँ


प्रमुख आन्दोलन /घटनाएँ विवरण
कुमाऊ का बारदोली सल्ट

Last Update on: 31 Agu 2020